Rahul Gandhi के नाम पर बंटी कांग्रेस. अपनी ही पार्टी में राहुल का विरोध क्यों ?

कांग्रेस में एक बार फिर राहुल गांधी की बतौर कांग्रेस अध्यक्ष ताजपोशी की मांग उठने लग गई है. आपको याद दिला दें कि राहुल गांधी पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हीं की अगुवाई में कांग्रेस ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था. नतीजे क्या हुए सभी जानते हैं. जिसके बाद राहुल गांधी ने खुद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से उनकी मां सोनिया गांधी ने फिर से कांग्रेस की कमान संभाल ली थी. हालांकि उनका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं लेता. जबकि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा एक्टिव चल रहे हैं और हमलावर भी हुए हैं. जिसके बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनाने की बात छेड़ दी है. शुरूआत की है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सामने गहलोत ने कहा कि अब वक्त आग गया है कि कांग्रेस दोबारा राहुल को अपना नेता चुने. जिसका समर्थन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी किया. श्रीनिवास ने तो ये तक कहा कि कांग्रेस को वर्चुअल मीटिंग बुलाकर राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखना चाहिए. हालांकि इन दो के अलावा किसी और नेता ने अब तक इस मसले पर अपनी राय नहीं दी है. क्या इसे ये माना जाए कि राहुल गांधी को दोबारा पार्टी की जिम्मेदारी सौंपने पर कांग्रेस के ही नेताओं में एकराय नहीं है. जिसका यही अर्थ हो सकता है कि सारे कांग्रेस नेता राहुल को वापस ये जिम्मेदारी सौंपने के मूड में नहीं है. सवाल ये है कि आखिर क्यों राहुल को उन्हीं की पार्टी जिम्मेदार पद पर स्वीकार नहीं कर रही.
#rahulgandhicongresschairperson
#nationalnews
#newslivenational
#gehlotonrahulgandhi
#shriniwasonrahulgandhi
#soniagandhi 
#aicc
#congress
#rahulgandhi

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in