नसरुल्लागंज में विधुत विभाग के कर्मचारी की दबंगई, उपभोक्ता से की अभद्रता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज में भाजपा की सत्ता वापसी होते ही फिर कर्मचारी की दबंगाई देखी गई. जहाँ एक महिला ने विधुत कर्मचारी पर पैसे मांगने व अपमानजनक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए, एसडीएम, थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की. नसरूल्लागंज निवासी कल्याणी ज्योति शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अपने मायके झाबुआ चली गई थी, कुछ दिन पूर्व आई तो 10 हजार का बिल देख उसके होश उड़ गए. महिला ने विद्युत विभाग के कर्मचारी से कहा कि हर माह तो 100 रूपये का बिल आता है फिर 1 माह में 10 हजार रूपये का बिल कैसे आया. इतना पूछने पर विधुत विभाग के कर्मचारी नामदेव ने अपना आपा खो बैठे और महिला को अपमानजनक शब्द बोले तो वहीं विधुत कनेक्शन काटने की धमकी देते हुए मकान  वही इस संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी दिनेशसिंह तोमर से जानकारी लेने पर उन्होंने जांच कराकर कार्यवाही कराने की बात कही की तो वही विद्युत विभाग के अधिकारी अभय गोपी ने जांच का हवाला देते हुए बात को टालते दिखे .     बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
वाइड 1- ज्योति शर्मा, उपभोक्ता नसरूल्लागंज
वाइट 2- अभय गोपी, विद्युत अधिकारी नसरुल्लागंज
#mpnews
#covid19
#unlock
#budhani

(Visited 78 times, 1 visits today)

You might be interested in