तबादला उद्योग के आरोपों के बीच Gopal Bhargav के बेटे ने नया बवाल खड़ा कर दिया!

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पिछले कई दिनों से ये इल्जाम लगा रही है कि कोरोना काल में भी मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग जोरों पर है. पूरा दमखम लगा कर शिवराज कैबिनेट में शामिल हुए गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने मुहर लगा दी है. भार्गव के मंत्री बनते ही अभिषेक भार्गव का फेसबुक पोस्ट चर्चाओं में हैं. जिसमें उन्होंने ट्रांसफर से जुड़ी बातें ही कहीं हैं. अभिषेक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सभी सज्जनों से निवेदन है कि ट्रांसफर या पोस्टिंग के लिए कृपया मुझे फोन न लगाएं क्योंकि मंत्री पिताजी हैं मैं नहीं. मैं उनके राजनैतिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग करता हूं. प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करता. इसलिए कोई भी मुझसे प्रशासनिक कार्य, ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए संपर्क न करे. वैसे तो अभिषेक ने ये पोस्ट इसलिए लिखी कि ट्रांसफर और पोस्टिंग के ख्वाहिशमंद उन्हें कॉल न करें. पर मामला उल्टा पड़ गया. ये पोस्ट उस बीच आई जब कांग्रेस लगातार तबादला उद्योग को लेकर हमलावर है. इस बीच अभिषेक का ये पोस्ट जाहिर करता है कि प्रदेश में ट्रांसफर और पोस्टिग के लिए सरकारी हरकारों से लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के आरोपों को और बल मिल गया है. हालांकि फेसबुक पर अभिषेक गोपाल भार्गव के नाम से बहुत सारे अकाउंट एक्टिव हैं. इसलिए ये दावा नहीं किया जा सकता कि ये पोस्ट किसी ऑथेंटिकेटेड एकाउंट से किया गया है. पर ये भी तय है कि मुद्दे को हवा देने कि लिए कांग्रेस के लिए ये पोस्ट ही काफी है.
#gopalbhargav #gopalbhargavsonabhishekbhargav #abhishekbhargavfbpost #abhishekbhargavfacebook #gopalbhargav #rehli #surkhi #sagar #tabadlaudhyog #transferandposting

(Visited 244 times, 1 visits today)

You might be interested in