अवैध रेत खनन और परिवहन पर कार्रवाई जारी

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी रेत का अवैध परिवहन बंद नहीं हो रहा है .रायसेन के सांची में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तेज रफ्तार से अवैध रेत लेजा रहे पांच डंफरो को पकड़ा. बताया जा रहा है कि पांचों ही डंफरो के पास रेत की रॉयल्टी नहीं मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी सूचना खनिज विभाग को दी,मौके पर पहुँचे खनिज अधिकारी ने खानापूर्ती कर गाड़ियों को पुलिस सोप दिया . बताया जा रहा है कि यह सभी पांचों डम्फर तेज रफ्तार से जा रहे थे .इस कारण इनको रोका गया . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
1वाइट-एम एल भाटी थाना प्रभारी सांची।
#aved ret khanan
#mpnews
#covid19
#unlock
#RAISEN

(Visited 71 times, 1 visits today)

You might be interested in