इस मलाईदार विभाग के लिए Imariti, Yashodhara raje आमने सामने! Scindia किसे दिलवाएंगे ये विभाग?

शिवराज कैबिनेट की दो मंत्री यशोधरा राज सिंधिया और इमरती देवी के बीच अनबन चल रही है. सूत्रों के मुताबिक अनबन एक विभाग को लेकर है. या यूं कहें कि अनबन मलाईदार विभाग को लेकर है. जिनके चक्कर में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक पर बैठक कर रहे हैं. सारा पचड़ा ही मलाईदार विभाग का है. पर इन दो मंत्रियों के बीच इस मसले को सुझलाना सिंधिया के लिए आसान नहीं है. दरअसल एक हैं सिंधिया की बुआ. और एक हैं सिंधिया कि कट्टर भक्त समर्थक. अब दोनों में से ये विभाग किसे दें ये फैसला करना सिंधिया के लिए भी आसान नहीं है. वैसे तो खबरें यही रहीं है कि सिंधिया और उनकी बुआ यशोधरा राजे में कभी पटी नहीं. दोनों शुरू से अलग अलग दलो में भी रहे. पर जब भी आमना सामना हुआ दोनों बेहद गर्मजोशी से मिले. सिंधिया जब बीजेपी में शामिल हुए तब भी उनकी बुआ यशोधरा राजे ने उनका जोर शोर से स्वागत किया. और इमरती के बारे में क्या कहा जाए. सिंधिया की भक्ति में उन्होंने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. लिहाजा महाराज के लिए सिलेक्शन आसान नहीं है. वैसे जिस विभाग के लिए दोनों में जंग बताई जा रही है वो विभाग है महिला एवं बाल विकास विभाग. दिल्ली से आ रही उड़ती उड़ती खबरों के मुताबिक ये भी उन मलाईदार विभागों में शामिल है जिस पर सिंधिया अपने समर्थक को कब्जा दिलवाना चाहते हैं. पर यहां मामला तो घर तक पहुंच चुका है. देखना ये है कि सिंधिया किसका पक्ष लेंगे. बुआ का या भक्त का. #imartidevi #yashodhararajescindia #mpnews #newslivemp #vibhagbantwara #portfoliodistribution #shivrajcabinet #mahilabaalvikasvibhag #womenandchildcaredevelopment #jyotiradityascindia #scindiasamarthak

(Visited 176 times, 1 visits today)

You might be interested in