Jyotiraditya scindia वाले बयान पर Congress नेता Laxman singh का पलटवार.

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह एक बार फिर भड़के हुए हैं. पर इस बार उनकी नाराजगी अपनी पार्टी के खिलाफ नहीं है. बल्कि ये नाराजगी है ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ. लक्ष्मण सिंह ने सिंधिया को खूब खरी खरी सुनाई है. सिर्फ इतना ही नहीं सिंह ने ये दावा भी कर दिया है कि वो अपनी बात साबित करने के लिए सबूत भी पेश कर सकते हैं. हाल ही में सिंधिया ने कहा था कि कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. इस बात पर लक्ष्मण सिंह बिफर गए. उन्होंने कहा कि सिंधिया भी उसी सरकार में रहे और उनके समर्थित मंत्री जो अब बीजेपी में मंत्री हैं वो भी उसी सरकार में हिस्सा रहे. फिर भ्रष्टाचार तो उन्होंने भी किया ही होगा. इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने ये भी कहा कि वो इस बात का सबूत दे सकते हैं कि कांग्रेस में छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेता ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट थे. इस पलटवार से लक्ष्मण सिंह ने ये साफ कर दिया है कि वो अब सिंधिया को बख्शने वाले नहीं हैं. #mpnews #newslivemp #bjp #congress #madhyapradeshpolitics #bhopal #scindia #laxmansingh

(Visited 64 times, 1 visits today)

You might be interested in