digvijay की पायलट को सलाह ना चले सिंधिया के रास्ते पर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है. उन्होंने सचिन पायलट को सलाह दी है कि उनका कांग्रेस में उज्ज्वल भविष्य है. वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के रास्ते पर नहीं जाएं. उन्होंने सचिन पायलट के समर्थक 18 विधायकों की वजह से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को संकट में बताया लेकिन आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा है. कांग्रेस ने राजस्थान में पायलट को उप-मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है और भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने सचिन पायलट को मनाने के लिए कॉल किया था लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. उन्हें संदेश भी भेजा था लेकिन उसका भी उत्तर नहीं आया . तो क्या हम ये समझ सकते है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस छोड ने का पुरा मन बना लिया है .

#RajasthanPoliticalCrisis
#politicaldisturbancesofmadhyapradesh
#rajasthan
#gehlotgovernment
#congressleaderandrajyasabhampdigvijaysingh
#sachinpilot
#piolt
#scindis

(Visited 130 times, 1 visits today)

You might be interested in