अलग अलग अंचलों पर जब से बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ना शुरू किया है. कांग्रेस में दहशत फैली हुई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद 22 विधायकों ने काग्रेस का साथ छोड़ा. कमलनाथ को लगा कि शायद मामला इतने पर ही टल गया है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस को ग्वालियर चंबल में कमजोर करने के साथ ही बीजेपी अब अलग अलग अंचलों से विधायक तोड़ रही जिसकी शुरूआत बुंदेलखंड और मालवाचंल से हो चुकी है. महाकौशल की बारी अब कभी भी आ सकती है. जिसका खौफ कांग्रेस और खासतौर से कमलनाथ को परेशान कर रहा है. क्योंकि जिस अंचल के विधायक धोखा दे रहे हैं. उस अंचल के बड़े नेता पर भी तोहमत लग रही है. इन हालातों में कमलनाथ को ये डर सताने लगा है कि छिंदवाड़ा जिले के तहत आने वाली कांग्रेस शासित विधानसभाओं के विधायक भी कहीं उन्हें धोखा न दे जाएं. इसलिए कमनलाथ ने उन सभी को शपथ दिलवा दी है. दरअसल कुछ ही दिन पहले अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर मकलेश शाह ने हर्रई के राजमहल में कांग्रेसी विधायकों को आमंत्रित किया था. वैसे तो मुलाकात अनौपचारिक बताई जा रही है. पर अंदरखानों की खबर ये है कि कमलनाथ के इशारे पर ही ये मुलाकात हुई. सभी विधायक एक जगह इकट्ठा हुए और ये शपथ ली कि चाहें कुछ भी हो जाए वो कमलनाथ का साथ नहीं छोड़ेंगे. उम्मीद है कि विधायकों की इस शपथ से कमलनाथ को ये तसल्ली हो गई होगी कि उनके विधायक उन्हीं के साथ हैं. #mpnews #newslivemp #congress #bjp #kamalnath #scindia #shivrajsinghchouhan #scindiasamarthak #upchunav2020 #byelection2020