mp शिक्षकों को शिवराज सरकार का तोहफा एक साथ मिलेगा 3 माह का वेतन

प्रदेश के एक लाख से अधिक शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने का मामला विभाग की कमिश्नर के निर्देश पर सुलझ गया है. अब इन्हें रक्षाबंधन से पहले वेतन दिया जाएगा. गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर जयश्री कियावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. बता दें कि जिन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, उनमें ज्यादातर प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक हैं. इस में करीब 1लाख से अधिक ऐसे शिक्षक है जिन्हे अप्रेल, मई जून का वेतन नही मिला है . जिसके चलते शिक्षकों में नाराजगी है . अब जव त्यौहार सामने है , ऐसे में भुगतान नही किया जाने पर शिक्षकों ने आंदोलन कि चेतावनी देदी थी , हाला की सरकार ने ये नोबत आने नही दी
#shivraj singh chauhan
#Tichar student
#mpnews
#school

(Visited 217 times, 1 visits today)

You might be interested in