ईद पर भोपाल में खरीदें बकरा ऑनलाइ

कोरोना काल में जहां पढ़ाई, राजनैतिक रैलियां, सरकारी बैठकें सब ऑनलाइन हो रही हैं. तो अब भोपाल में लोगों ने बकरीद पर बकरा भी ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ के कारण भोपाल में दस दिन तक लॉकडाउन है और 1 अगस्त को बकरीद भी है. ईद के त्यौहार में कोई कमी ना आए, इसके लिए बकरों की कुर्बानी के लिए ऑनलाइन डीलिंग की जा रही है.आपको बता दें कि इसके लिए बकरा डीलर्स ने बकायदा कई व्हाट्सएप ग्रुप और ऑनलाइन साइट्स भी खोल रखी हैं. जहां बकरों की ऊंचाई, लंबाई रेट के साथ फोटो और वीडियो डाले जाते हैं. जहां खरीदार बकरों की नस्ल और कीमत देखकर मोलभाव करता है. पसंद आने पर ऑनलाइन ही डील फिक्स की जाती है और खरीदार बकरा लेने पहुंचता है #mpnews #corona #covid19 #bakrid 2020 #jabalpur lockdown #bhopal

(Visited 322 times, 1 visits today)

You might be interested in