अपने बड़े भाई Tejpratap से बहुत आगे निकले Tejsavi yadav. कार्यकर्ताओं ने भी मानी ताकत.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव न जाने कितने स्वांग धरते हैं. कभी कृष्ण बने नजर आते हैं तो कभी शिव के भक्त बन जाते हैं. लेकिन ये स्वांग उनके किसी काम नहीं आया. अपने भाई तेजस्वी यादव से वो कहीं ज्यादा पीछे हैं. राजनीति के मैदान में तो तेजस्वी यादव बाजी मार ही रहे हैं. जो अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की कमान थाम ही चुके हैं. अब वो अपने भाई को कहीं पीछे छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर भी अपनी छाप छो रहे हैं. तेजप्रताप यादव के मुकाबले तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स काफी ज्यादा हैं. ट्विटर पर तेजप्रताप के जहां छह लाख फॉलोअर्स हैं वहीं तेजस्वी यादव के 24 लाख फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर भी यही हाल है जहां तेजस्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव से की आगे हैं. पर लालू प्रसाद यादव तो अपने दोनों बेटों को पटखनी दे रहे हैं. लालू प्रसाद सोशल मीडिया पर फिलहाल ज्यादा सक्रिय नहीं है. फिर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या उनके दोनों बेटों से काफी ज्यादा है. लालू प्रसाद को ट्विटर पर 52 लाख लोग फॉलो करते हैं. हालांकि इन सबसे में राबड़ी देवी अपने पति और दोनों बेटों से काफी पीछे हैं. दरअसल तेजप्रताप अक्सर ट्वीट करते और डिलीट करते रहते हैं. इसलिए लोग उनके ट्वीट्स को सिरियसली नहीं लेते. जबकि तेजस्वी जो भी ट्वीट करते हैं. उनस स्टैंड पर कायम भी रहते हैं. यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं. #bihar #newslivenational #nationalnews #tejpratapyadav #laluyadav #tejaswiyadav #rjd #bjp #congress #biharpolitics #biharelection

(Visited 143 times, 1 visits today)

You might be interested in