कांग्रेस ने तोड़ा एक तो बीजेपी ने Kamalnath को दिया डबल डोज. एक विधायक ने दिया इस्तीफा, एक और का इंतजार.

बमोरी में बीजेपी से विधायक रहे केएल अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस में जश्न का महौल है. बीजेपी के पुराने नेता को तोड़ने पर कांग्रेस फूली नहीं समा रही है. पर ये वक्त इतनी जल्दी जश्न मनाने का नहीं है. क्योंकि जीत अभी बहुत दूर है. कांग्रेस के एक एक वार पर बीजेपी दुगना पलटवार कर रही है. अब देखिए न बमोरी में बीजेपी का गढ़ भेदने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ कितना खुश नजर आ रहे थे. पर ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. इधर उन्होंने बीजेपी के एक नेता को तोड़ा. और उधर निमाड़ अंचल में उनके दो विधायक गायब हो गए. मामला यूं है कि निमाड़ के कोई दो विधायक लापता हैं. हालांकि ये विधायक कौन है इन नामों का खुलासा नहीं हो सका है. पर बुधवार से उन दोनों के फोन बंद आ रहे हैं. जिसके बाद से ये माना जा रहा है कि ये दोनों विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सके हैं. इन्हीं में से एक विधायक खंडवा जिले मंधाता विधानसभा सीट के नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. नारायण पटेल अरूण यादव गुट के विधायक थे. हाल ही में दो विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और सुमित्रा देवी कासडेकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं हैं. इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि बुंदेलखंड से चार और महाकौशल से एक विधायक और बीजेपी शामिल होगा. यानि एक अच्छी खबर पर उछलना फिलहाल कांग्रेस की सेहत के लिए ठीक नहीं है. #mpnews #newslivemp #bjp #congress #shivrajsighchouhan #congressvidhayakklagrwal #narayanpatel

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in