पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे इसका उन्हें अंदाजा था । लेकिन दिग्विजय सिंह के आश्वासन पर वह शांत रहे । अब न जाने उनकी जुबान फिसली आज ऐसा दावा कर रहे हैं उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया । मामला चाहे जो भी हो लेकिन बीजेपी ने इसे पूरी तरह कैश करने का मन बना लिया है। बीजेपी जोरदार तरीके से सिंधिया के बचाव में आ गई है और कांग्रेस को आड़े हाथों ले रही है । पूर्व सीएम कमलनाथ के बयानों के बाद बीजेपी की ओर से सियासी हमले तेज हो गए हैं। हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सवाल किया कि कमलनाथ की ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि वे दिग्विजय सिंह को झेल रहे थे। अगर वह जानते थे कि दिग्विजय सिंह गलत जानकारी दे रहे हैं तो क्यों नहीं उन्हें पहले ही कोई कार्रवाई की। अगर वह पहले ही एक्टिव हो जाते तो शायद सरकार में ऐसा नहीं होता। शर्मा के इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई हैं । अब देखना यह है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर किस तरह अपना बचाव करती है।