क्या आपकी उम्र दिख रही है? या आपकी सुंदरता कहीं खो सी गई है या ख्वाहिश है हमेशा खूबसूरत बने रहने की. पर हर बार ये ख्याल आता है कि ये तो नामुमकिन है. पर हम आपको ऐसे ही एक राज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको लगेगा कि ये नामुमकिन नहीं है बस थोड़ा सा मुश्किल जरूर है. राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर अरावली श्रेणी में स्थित धोसी पहाडी़ ज्वालामुखी के मुंहाना जैसी दिखती है. इसलिए इसे आग्नेयगिरि भी पुकारते हैं. कहा जाता है कि धोसी पहाड़ी से कई आयुर्वेद के रहस्य जुड़े हुए हैं. क्या आप जानते हैं कि हमेशा जवान और खूबसूरत दिखने के लिए कौन सी औषधि हैं. नहीं न. इस औषधि का नाम कायाकल्प है. यह एक ऐसी औषधि है. जिससे त्वचा तो अच्छी होती ही है और स्वास्थ्य भी दिनोंदिन बेहतर होता जाता है. वैसे तो आयुर्वेद की सबसे महान खोज च्यवनप्राश को माना जाता है पर शायद ही कोई यह जानता होगा कि च्यवनप्राश जैसी आयुर्वेदिक दवा धोसी पहाड़ी की ही देन है.