छिंदवाड़ा जिले में आज स्वच्छता को लेकर रन फॉर कंट्री के तहत मैराथॉन दौड़ का आयोजन हुआ. ये दौड़ पंकज स्टेडियम से प्रारम्भ किया गया मैराथॉन दौड़ को डीएफओ भदौरिया और परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मैराथॉन दौड़ में 20 से अधिक शासकीय और अशासकीय स्कूलों के 5 हजार से अधिक छात्र छात्राये शामिल हुए . साथ ही मयूर वन में पोधो का भी रोपण कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया . कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बेंड बाजो के साथ देशभक्ति गीत गाए . इस कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे .
छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट