https://youtu.be/LAvC3aSmq1k
इस वक़्त दुनिया भर में कोरोना वायरस के खतरे से खौफ है. चीन में इस बीमारी कीजह से सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. पर इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है. कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके एक इंसान ने अपनी इस खतरनाक बीमारी को व्हिस्की और शहद पीकर ठीक कर लिया . इतना ही नहीं बल्कि इस को अब अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है . व्हिस्की और शहद पीकर कोरोना वायरस ख़त्म करने वाले का नाम कोनोर रीड है. हालांकि किसी चिकित्सक ने आधिकारिक रूप से उनके दावे की पुष्टि नहीं की है.