#covid19
#corona
#shivmahapuran
शिवमहापुराण यूं तो कई हजार साल पहले लिखा गया. लेकिन एकबार फिर चर्चा में है. नई पीढ़ी भी शिव महापुराण को खोज रही है और पढ़ रही है. वजह हैसिर्फ एकपंक्ति जिसमें कोरोना का जिक्र मिलता है. इस पूरे पेज को कोरोना के इलाज और भविष्य़वाणी के रूप में देखा जा सकता है. ताज्जुब की बात ये है कि इन पंक्तियों में कोरोना के अलावा चीन का भी जिक्र है. जिसे पढ़ कर लोग हैरत में हैं. और ये मान रहे हैं कि एक बार फिर हिंदू पुराण अपनी ताकत साबित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसे पढ़ कर कोरोना का इलाज भी तलाशा जा सकता है.