महामारी के इलाज में जुटे doctors का ये अंदाज आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा.

#covid19
#corona
#viralvideo
#doctor
कोरोना की गंभीरता और जानलेवा संजीदगी के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल खुश कर देगा. क्योंकि ये भी सच है कि खुशी और हिम्मत से हर जंग जीती जा सकती है. कोरोना पेशेंट के इलाज में जुटे डॉक्टर्स का ये वीडियो भी इसी तरफ इशारा करता है. ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया है वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने. जिसमें पूरी तरह से मास्क और बॉडी सूट में कवर डॉक्टर्स खुशी से झूम रहे हैं. ये खुशी मरीज को मौत के मुंह से बाहर लाने की भी हो सकती है. खुशी जिस भी बात की हो पर ऐसी तस्वीरें पॉजीटिविटी देती हैं. खासतौर से ऐसे दौर में जब हर तरफ से दिल दहला देने वाली खबरे ही सुनने को मिल रही हैं तब डॉक्टर्स का ये अंदाज सुकून भी देता है और ढांढस भी बंधा रहा है.

(Visited 161 times, 1 visits today)

You might be interested in