सतना में कोलगवा थाना क्षेत्र के उतैली स्थित प्रधानमंत्री आवास में बनाए गए कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर के बगल में रह रहे आवासी कॉलोनी के लोगों ने सेंटर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. नागरिकों का कहना है कि इस सेंटर को हमारे घर से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाए।एक परिवार के सदस्यों का कहना है कि हम लोग मास्क बनाने का काम करते हैं, जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण होता है लेकिन मास्क बनवाने वालों ने अब मास्क बनवाना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि हम लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर के बगल में रहते हैं, लिहाजा कोरोनावायरस के फैलने का खतरा है. उन लोगों ने अब मास्क बनाने के लिए कपड़ा देना बंद कर दिया है।इलाके के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर को उनके घर से दूर रखा जाए . सतना से आदिल खान की रिपोर्ट