जबलपुर- पाइप लाइन टूटी ने से नही मिलेगा 3 दिन तक पानी

जबलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से आधे शहर को अगले तीन दिनों तक जलसंकट से जूझना पड़ेगा. दरअसल बिजली विभाग द्वारा करवाए जा रहे अंडरग्राऊंड केबलिंग के कार्य के दौरान लापरवाही बरते जाने से रमनगरा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मेन रायज़िंग लाईन गई है.मौके पर पहुंचे नगर निगम के अमले ने सुधार कार्य तो शुरु करवा दिया है .लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पाईप लाईन पूरी तरह से जुडने में 3 दिनों का वक्त लगेगा जिससे करीब आधे शहर में जलापूर्ति बाधित हो जाएगी.हांलांकि निगम अधिकारियों ने टैंकर्स के जरिए जलापूर्ति करने की बात की है.बता दें कि जबलपुर के रमनगरा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर की आधी टंकियों को भरा जाता है .लेकिन पाईप लाईन फूटने से 3 दिनों तक टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी और ये हालात कोरोना लॉकडाऊन और बढ़ती गर्मी के बीच जनता को और परेशान कर सकते हैं . जबलपुर से सुमित शर्मा कि रिपोर्ट

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in