मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद खाली हुई आगर सीट को दोबारा हासिल करने के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मोर्चा संभाल लिया है. मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी तनाव के बीच वो दिल्ली से लौटे और सीधे आगर का रूख किया. यहां रोड शो के दौरान जम कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.
एम्बियेंस- शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री
रोड शो के दौरान शिवराज ने कमलनाथ सरकार की नई आबकारी नीती को भी आड़े हाथों लिया. कहा जनता वचनपत्र में किए वादे भूल जाए इसलिए सरकार शराब ज्याद पिलवाने की व्यवस्था कर रही है.
एम्बियेंस- शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री
शिवराज जहां पावर पैक स्पीच दी. तो वहीं कांग्रेस के खेमे में उनके दौरे से खलबली भी मची रही. कांग्रेसी नेताओं ने उनके रोड का विरोध करने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से तनाव टल गया. आगर से रहमान कुरैशी की रिपोर्ट.