रायसेन की बरेली उपजेल में फूटा कोरोना बम : 64 कैदी और 3 प्रहरियों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

रायसेन ज़िले की बरेली उप जेल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 67 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इन संक्रमित लोगो में से 64 कैदी और 3 प्रहरी शामिल हैं. सूचना मिलते ही एसडीएम बरेली, एसडीओपी तत्काल मौके पर पहुंच गए. बाद में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए और हालात और इंतज़ामों का जायजा लिया. तीनों प्रहरियों को रायसेन कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया है. कैदियों का इलाज वहीं उपजेल में किया जा रहा है.. यहां स्टाफ और कैदियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन परेशान हो उठा है. जेल में कोरोना वायरस कैसे और कहां से पहुंचा इसकी अब पड़ताल की जा रही है. बरेली उप जेल को सेनेटाइज कर वहां कोविड सेंटर बना दिया गया है. सभी कैदियों का इलाज जेल में ही किया जाएगा . रायसेन से अजय गोहिल की रिपो्रट
बाइट-ब्रजेन्द्र रावत SDM बरेली
#corona infection
#Raisen
#covid centre
#corona
#covid19
#mpnews

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in