भारी बारिस के चलते शिवाजी नगर सहित निचले इलाकों में पानी भर गया है .बच्चों को हाथ ठेले पर बिठालकर सुरक्षित निकाल रहे है .बही लोगो के घरों में पानी भर जाने से काफी परेशानी आ रही हैं . और स्टेट हाइबे 44 बंद है.पहली ही बरसात में पुल निर्माण को लेकर पोल खुल गई है . दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई है और प्रशासन बना मुख दर्शक बना हुआ है . अधूरे फुल निर्माण की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां इस पूरी बरसात में पहली बार बेगम नदी अपने उफान पर आई और चारों तरफ पानी ही पानी का सैलाब बना दिया .वहीं अगर नदी का बहाव और भी तेज होता है तो और भी परेशानी बड सकती हैं . जिसके बाद सिलवानी से मुख्य मार्ग भोपाल सागर का आवागमन पूर्ण बाधित हो जाए गा .रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
1बाइट-पी एन गोयल SDOP पुलिस सिलवानी।
2बाइट-सतीश कुमार यात्री।
#mpnews
#raisen
#bada
#bhopal