दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी सांसद परवेश वर्मा भी वोटिंग करने पहुंचे. उसके बाद वही हुआ जो होता है. रस्मअदायगी करते हुए परवेश वर्मा ने वोटिंग के बाद का फोटो भी डाला. कलफदार कुर्ता पजामा उस पर भगवा गमछा. बीजेपी होने का पूरा सबूत दे रहे थे परवेश वर्मा. उंगली पर छाप से जाहिर कर दिया की वोट भी डाला है. लेकिन इस फोटो के जरिए परवेश का फोकस किसी और बात पर था. जिसके लिए आपको भी ये तस्वीर जरा गौर से ही देखनी होगी. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने चिल्ला चिल्ला कर अपने चुनाव प्रचार में कहा है कि उन्होंने दिल्ली के स्कूलों की रंगत बदल दी. अब बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने से कतराते नहीं हैं. लेकिन जिस स्कूल में परवेश ने मतदान किया वहां के हालात बद से भी बदतर थे. बस परवेश ने मौका ताड़ लिया और मतदान की फोटो के बहाने स्कूलों पर भी कमेंट कर दिया. इस उम्मीद पर शायद कि वक्त निकलते निकलते भी लोग असलीयत जान जाएं और आपकी जगह उन्हें वोट कर आएं.[5:15 #DelhiAssemblyElections
#DelhiPolls2020
: #DelhiWithModi
#Vote4Jhadu
#DelhiVotesForBJP
#कमलखिलगयादिल्लीमें
#DelhiAssemblyPolls