हरियाणा का 1 भैंसा सरताज जो आज कल बहुत चर्चा में बना हुआ है . आपको बता दें कि, सरताज का कद 7 फुट है जबकि इसकी लंबाई लगभग 15 फुट है . बताया जा रहा है की भैंसा सरताज मुर्राह नस्ल का है और अब तक ये करीब 25 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका है .सरताज की देखभाल करने वाले शंकर यादव ने बताया है कि, सरताज भैंसे का वजन 1600 किलो है . इसे हर दिन सात तरह की दालें, एक किलो ड्राय फ्रूट, 10 लीटर दूध, दो दर्जन केले खिलाए जाते हैं . इसके अलावा हर दिन सरताज को पांच किलोमीटर की सैर करवाई जाती है . इतना ही नहीं, पूरे दिन में करीब दो बार इसकी मालिश तक की जाती है . एसा भी बताया जा रहा की स्पम डोनेट करके ये भैंसा 2000 का पिता भी बन चुका हैं