देवास में अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां कि जारी है. इसी कड़ी में दिनांक शुक्रवार रात की रात्रि को आबकारी वीभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम राजोदा स्थित एक रिहायशी मकान कि तलाशी लिगई . जिसमें से 16 गत्ते की पेटियों में कुल 800 पाव देसी शराब बरामद की गई. शराब को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है . और शराब का अवैध घंघा करने वालो पर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी . देवास से रईस पठान कि रिपोर्ट