8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने नदी में डूबे किषोर को निकाला बाहर

बीते दिन पवई में दोपहर 2 बजे नहानें के दौरान दो किषोर अचानक नदी का जल स्तर बढने के कारण बह गये थे . जिसमें से एक को ग्रामीणों द्वारा बचा कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था . जबकि दूसरे लडके नदी में बह गया जिसे काफी डूढने ंके बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चला. जिसकी जानकारी प्रषासन को देने के बाद देर रात गोता खोर की टीम गाव में भेजी गई . सुबह 5 बजे से रेस्क्यू आॅपरेषन चालू किया गया .8घन्टे रेस्क्यू चलानें बाद बालक का शव बाहर निकाला जिसे देखकर गांव में मातम का माहौल छा गया पूरे रेस्क्यू के दौरान पवई पुलिस बल एवं बडी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे. बाईट – सत्यपाल जैन (टीम लीडर रेस्क्यू टीम) . पन्ना से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
बाईट – सत्यपाल जैन (टीम लीडर रेस्क्यू टीम)
#panna
#bachcche
#nadi
#mpnews
#ewslivemp

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in