आक्रोशित किसानों ने उपार्जन केंद्र के गेट पर ताला लगा कर की नारे बांजी

आगर मालवा के उपार्जन केंद्र छावनी में पिछले 4 दिनों से किसान अपनी फसल की ट्राली लेकर लाइन में खड़े हुए हैं लेकिन बारदान की कमी के चलते उपार्जजन केंद्र पर गेहूं की तुलाई नहीं हो पा रही है इसी को लेकर किसान आक्रोशित हो गए और उपार्जन केंद्र के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी करने लगे .सुचना मिलते ही थाना प्रभारी हितेश पाटिल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाइश दी . आगर मालवा से रहमान कुरैशी कि रिपोर्ट

(Visited 155 times, 1 visits today)

You might be interested in