आज से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए क्या हुआ सस्ता क्या होगा महंगा

यहां मिलेगा फायदा-
NEFT और RTGS पर चार्ज खत्म
RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने RTGS और NEFT के जरिये मनी ट्रांसफर के चार्ज को 1 जुलाई से खत्म करने की घोषणा की है। देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक NEFT के जरिए पैसे ट्रांसफर के लिए एक रुपये से 5 रुपये का शुल्क लेता है, वहीं RTGS के राशि स्थानांतरित करने के लिए वह 5 से 50 रुपये का शुल्क लेता है। आज से ये चार्ज लगने बंद हो जाएंगे।

रसोई गैस सिलिंडर 100 रुपए 50 पैसे सस्ता
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलिंडर घट गया है। सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलिंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे।

SBI का होम लोन रीपो रेट से जुड़ेगा
SBI 1 जुलाई से अपने होम लोन की ब्याज दरों को रीपो रेट से जोड़ देगा। स्पष्ट है कि अगर हर द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रीपो रेट में बदलाव हुआ तो SBI के होम लोन की ब्याज दरें भी उसी के मुताबिक घटेंगी या बढ़ेंगी।

बेसिक अकाउंट होल्डर्स को भी चेक की सुविधा
बैंकों में बेसिक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को भी चेक बुक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बैंक इन सुविधाओं के लिए खाताधारकों को कोई न्यूनतम राशि रखने के लिए नहीं कह सकते।

यहां पर होगा नुकसान
सेविंग स्कीम्स का ब्याज घटेगा
अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या योजना या फिर नेशनल सेविंग स्‍कीम (NSC) में निवेश करते हैं तो आपको 1 जुलाई से बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्‍याज दर में कटौती करने की तैयारी में है। सरकार जल्‍द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। यह कटौती जुलाई-सितंबर की अवधि के लिए 0.30 फीसदी तक की हो सकती है।

महंगा हो जाएगा PayTM से लेन-देन
1 जुलाई से PayTM का उपयोग महंगा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत, डेबिड कार्ड्स से 0.9 प्रतिशत और नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिये ट्रांजैक्शंस पर 12 से 15 रुपये तक का चार्ज लग सकता है।

कार खरीदना होगा महंगा
1 जुलाई से कई कंपनियों की कारों के दामों में 12 हजार से लेकर 40 हजार तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) ने अपने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की कीमत में 36,000 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला किया है। वहीं मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं।

रेलवे की नई समय सारणी लागू
1 जुलाई से रेल्वे ने भी अपना नया टाइम टेबल लागू कर दिया है। देश भर के सभी रेल्वे जोन के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों के टाइम बदल गए हैं। इसलिए अगर आपने पहले से रिज़र्वेशन करवा रखा है तो पहले से अपनी ट्रेन का बदला हुआ टाइम चैक कर लें।

(Visited 138 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT