मध्यप्रदेश पर्यटन के विज्ञापन में एमपी को अजब-गजब कहा गया है उसका उदाहरण भी सामने आ गया है। भिंड जिले में एक 45 साल के अधेड़ की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैदरअसल फ़ूप का रहने वाला सुरेश जाटव तीन माह से बीमार चल रहा था। सुरेश खुद को दिखाने कस्बे में स्थित डॉ. वीके वर्मा की क्लिनिक पर पहुंचा। जहाँ उसे मलेरिया का टेस्ट करवाने के लिए श्याम पैथोलॉजी पर भेज दिया। सुरेश पैथोलॉजी पर पहुचा जहाँ उसका ब्लड सैंपल लिया। जांच के बाद पैथोलॉजी संचालक ने सुरेश को रिपोर्ट थमा दी। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गया। डॉक्टर ने जब मरीज को रिपोर्ट के बारे में बताया तो मरीज के होश उड़ गए। क्यों कि उस रिपोर्ट में उसे प्रेग्नेंट बता दिया। इस घटना के बाद निजी डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगते ही वह मौके पर पहुंच गई। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगते ही वह मौके पर पहुंच गई। टीम ने मामले को जांच में लेकर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित तीन पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर वीके वर्मा को नोटिस देने के बाद कार्यवाही की जाएगी। वहीं पीड़ित खुद को प्रेग्नेंट बताए जाने पर हैरान है।