Shivsena leader Aditya Thakrey का फूटा गुस्सा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव जीतने के बाद ही काफी आक्रमक हो गए हैं. वो भी बीजेपी के खिलाफ जिससे अब तक पार्टी का गठबंधन रहा है. आदित्य ठाकरे बीजेपी पर हमला बोला है कि बीजेपी हमसे जलती है और मैं उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह भी नहीं दूंगा. दरअसल पिछले दिनों अमृता फडणनवीस ने एक ट्वीट किया था. ये सारा मामला तब से ही गरमाया हुआ है. शिवसेना के लोग अमृता की तुलना अलग अलग ऐतिहासिक कैरेक्टर से भी कर चुके हैं. और अब जब जूनियर ठाकरे से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी बीजेपी के बारे में इस अंदाज में नाराजगी जाहिर की. अब देखना ये है कि बीजेपी किस तरह इस बात का जवाब देती है.

(Visited 28 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT