अफसरों में बंटी मध्यप्रदेश के हर जिले से महामारी मिटाने की जिम्मेदारी. देखिए किस IAS को मिला कौन सा जिला?

मध्यप्रदेश के 23 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं.स्थिति को कंट्रोल करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने IAS अफसरों को मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों का प्रभार सौंप दिया.

इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस के पास है।

मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर
,
नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर,

रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मदसौर तथा नीमच,

दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर,

नितेश व्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाडी,

डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाडा,

मुकेश गुप्ता सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट,

पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना,

कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर

बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा ‍शिवपुरी जिले आवंटित किये गये है।

(Visited 106 times, 1 visits today)

You might be interested in