#coronavirus
#mp
#agar
आगर मालवा के कलेक्टर संजय कुमार ने जिला कलेक्टर कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर प्रेस वार्ता रखी गई थी. जिसमें कलेक्टर में कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाए गए है . जिले में 144 धारा भी लगा दी गई है .साथ ही धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों को मंदिर और मस्जिद में जाना पर रोक लगा दि गई है . जिसे कि संक्रमिक को फेलने से रोका जा सकेगा . आगर से रहमान कुरैशी कि रिपोर्ट
बाईट – संजय कुमार, कलेक्टर