सांप का नाम सुनते ही आमतौर पर लोग घबरा जाते हैं और अगर वह आम जगह पर निकल पड़े तो हर कोई घबरा जाता है ऐसी ही घटना इंदौर के बिरला स्कूल में हुई… जब लगभग 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप स्कूल में दिखाई दिया… सांप निकलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया…. सूचना जब सर्प प्रेमी और आयकर विभाग इंदौर में पदस्थ शेर सिंह गीन्नारे के पास पहुंची… तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया…. परंतु तब तक सांप पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा चुका था… जिसके प्रभाव को गीन्नारे ने सर्प विशेषज्ञ की राय से कम किया… बहुत देर तक सांप को जहर मुक्त करने का सफल प्रयास कर गीन्नारे ने सुरक्षित रख दिया है आयकर के उच्च अधिकारियों में शुमार शेर सिंह गीन्नारे पशु पक्षियों से प्रेम रखते हैं और सर्प प्रजाति से उनका खास लगाव है वे गाहेबगाहे सांप पकड़ने का शौक भी रखते हैं, गिन्नारे ने बताया कि 8 फिट लम्बे सर्प को ठीक हो जाने के बाद आसपास कही सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया जाएगा