Ajaz Khan को महामारी पर कमेंट करना पड़ा भारी, फैन्स ने दिए ऐसे जवाब

बिग बॉस फेम एजाज खान फिल्मी दुनिया में भले ही अपनी खास जगह न बना सके हों लेकिन सोशल मीडिया पर बड़े एक्टिव रहते हैं औऱ जब भी कोई पोस्ट डालते हैं तो सुर्खियों में आ जाते हैं. उनका ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स बटोर रहा है. इस बार ये पोस्ट कोरोना वायरस को लेकर है. जिसमें एजाज ने सवाल किया है कि भई अब सब लोग बताओ मंदिर चाहिए, मस्जिद चाहिए या फिर अस्पताल चाहिए. वैसे सवाल में तो कोई बुराई नहीं है. न नीयत में कोई खोट नजर आई. पर अक्सर एजाज अपने सांप्रदायिक कोट्स के लिए भी मशहूर रहे हैं. इसलिए इस बार भी लोगों ने उन्हें ऐसे ही कुछ रिएक्शन दिया. और जीभरकर कोसा भी और कुछ भद्दे कमेंट भी किए. पर कहते

(Visited 24 times, 1 visits today)

You might be interested in