कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में इन दिनों तरह तरह की खबरें मीडिया में चल रही हैं। कभी उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात सामने आती है तो कभी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की खबर आती है कोई कहता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन सभी खबरों का कोई आधार या सिर-पैर नहीं होने के बावजूद ये खबरें बड़ी तेजी से सियासी हलकों में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि इन खबरों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है। ऐसा नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने बारे में उड़ रही इन अफवाहों की कोई जानकारी नहीं है या फिर उनके समर्थकों के जरिए उन तक कोई खबर नहीं पहुंच रही लेकिन इसके बावजूद सिंधिया चुप्पी साधे हुए हैं। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये सारी खबरें खुद सिंधिया कैंप के जरिए प्लांट की जा रही हैं। लोगों का कहना है कि इन खबरों के जरिए सिंधिया कांग्रेस में अपनी इंपोर्टेंस बनाए रखना चाहते हैं वहीं अपने समर्थकों को भी निराशा से बचाना चाहते हैं। हालांकि सिंधिया की ये चुप्पी कई तरह की अटकलों को बढ़ावा देती नजर आ रही है।