Akshya kumar के ad से नाराज हुए मराठा. #BoycottNirma

अक्षय कुमार हाल ही में निरमा के एक एड में नजर आए. उनका गेटअप किसी मराठा यौद्धा की तरह है. जो हाल ही में अपनी सेना के साथ जंग जीत कर लौटता है. जंग में मेले हुए कपड़े देखकर रानियां गुस्सा करती हैं तो अक्षय खुद कपड़े धोते हैं. जाहिर है एड अक्षय कुमार का है तो उनकी कॉमिक स्टाइल का तड़का भी इस एड में लगा ही होगा. लगा है भी. बाकी लोग तो इस एड को इंजॉय कर रहे हैं लेकिन मराठियों को अक्षय का ये एड कतई पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर इसकी खिलाफत शुरू हो गई है. वैसे तो इस एड में मराठियों का कहीं कोई अपमान सीधेतौर पर नहीं है पर इसे मराठा यौद्धाओं का मजाक मानकर खिलाफत चल रही है. लोग अलग अलग ट्वीट कर अक्षय कुमार और वॉशिंग पाउडर का बायकोट करने की अपील कर रहे हैं.

(Visited 69 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT