रायपुर में रमन के अमन का बंगला खाली करवाने कांग्रेसियों का प्रदर्शन

रायपुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह का बंगला खाली करवाने के लिए कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। देवेन्द्र नगर स्थित अमन सिंह के सरकारी बंगले पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप, आसिफ मेमन एवं डॉ. राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अमन सिंह के घर के बाहर धरना भी दिया। गौरतलब है कि अमन सिंह को रमन सरकार ने देवेन्द्र नगर का डी1-20 बंगला आबंटित किया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद अमन सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया था। लेकिन बंगला अभी तक खाली नहीं किया है।

(Visited 116 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT