बलोदा बाजार अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में छत्तीसगढ़ अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ ने मेन गेट पर जमकर प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की । कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर 1 घंटे तक प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। कर्मचारियों ने कहा कि यूनियन का स्थाई कार्यालय कंपनी के कॉलोनी में दिया जाए, किसी का भी ट्रांसफर दबाव पूर्ण नहीं हो और सिक लीव को फिर से लागू किया जाना चाहिए। इसके अलावा भी कई अन्य मागें थी जिनको लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।