मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ियों में अंडे पर सियासत बढ़ती जा रही है. मजेदार बात ये है कि अंडा आंगनवाड़ियों में बंटे या न बंटे इस पर खुद कांग्रेस नेता ही एकमत नहीं है. महिला बाल विकास मंत्री कहती हैं कि जब बीजेपी शासित राज्यों में आंगनवाड़ियों में अंडा बंट सकता है तो प्रदेश में क्यों नहीं. जबकि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि आंगनबाड़ियों में अंडा बंटना बेहद गलत है. अब कांग्रेस क्या करे क्या न करे. अंडे के मामले में ये तय ही नहीं कर पा रही है. लेकिन बीजेपी अपने स्टेंड पर कायम हैं. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरकार आंगनबाड़ियों में अंडे को परोसने जा रही हैं मप्र की 7.5करोड़ जनता यह मांग करती है कमलनाथ और उनके मंत्री @pcsharmainc , @tarunbhanotjbp ,सुरेश पचौरी और नेतागण जो अंडे को शाकाहार बता रहे वो एक सार्वजनिक अंडा पार्टी करे और जनता को खाकर बताये की अंडा शाकाहार हैं। केसवानी के इस ट्वीट पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार है.