अपने ही गढ़ में घटा सिंधिया का कद, महाराजा से ऊंचे हुए राजा

मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुजबाजी की खबरें अब आम हो गयी है…. नया मामला अब राजा जी और महाराज के समर्थकों के बीच गुटबाजी की है…. जी हां सही सुना आपने अब सिंधिया महराज को दिग्गी समर्थकों ने उनके ही घर में उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश की है…. आपको बतादें कि दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे से पहले दिग्गी समर्थकों ने पुरे शहर को दिग्गी राजा और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के महिमा मंडन वाले पोस्टरों से पाट दिया है… पोस्टर में सिंधिया को भी दिखाया गया है…. लेकिन उन्हें बस एक औपचारिकता के तौर पर दिग्गी के सामने छोटे रुप में दिखाया गया है…. कुछ लोगों को लगेगा कि यह एक इत्तेफाक मात्र है… पर आपको बतादें कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है… इससे पहले सिंधिया समर्थकों द्वारा ग्वालियर में दिग्विजय के खिलाफ पोस्टर लगा कर उन्हें अपमानित किया गया था… वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो महाराज के महल के सामने ऐसे पोस्टर लगा कर दिग्विजय समर्थकों द्वारा… अपमान का बदला लिया गया है….
वहीं इस मामले पर अब भाजपा भी चुटकी ले रही है…. ग्वालियर से बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस मामले पर कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं को नसीहत दे डाली है…. और तंज कसते हुए कहा कि…. दोनों नेताओं को जनता ने जिस काम के लिए चुना है… वे वो काम करें… नहीं तो परिणाम उनके पक्ष में सब दिन नहीं रहेंगे…. वहीं सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग में दिग्विजय के बढ़ते दखल पर नजर बनाए हुए हैं…. और इसिलिए महाराष्ट्र चुनाव में वयस्तता के बावजूद 8 अक्टूबर से 12 दिनों तक ग्वालियर अंचल में रहेंगे…. अब देखने वाली बात होगी कि दो बड़े नेताओं के गुटबाजी के बीच फंसी अंचल में विकास के कार्य कब शुरु होते हैं….

(Visited 68 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT