राजस्थान में बनेंगे पांच उपमुख्यमंत्री? क्या सोनिया-गहलोत ने समझा इशारा?

महाराष्ट्र और हरियाणा तो चुनावी राजनीति से गर्मा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के लिए शांति तो राजस्थान में भी नहीं है. सीएम अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की खाई लाख कोशिशों के बावजूद नजर आ ही जाती है. ताजा मामला उपमुख्यमंत्री को लेकर है. मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में जातीय संतुलन बनाने के लिए दो और उपमुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. सचिन पायलट से इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधर सकती है और किसानों के कर्ज माफ हो सकते हैं तो केवल दो ही क्यों, पांच उपमुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. अब इस बात से तो ये नहीं कहा जा सकता कि पायलट गहलोत की राय से सहमत है. क्योंकि प्रदेश में कोई और उपमुख्यमंत्री हुआ तो उसका कद पायलट के कद के बराबर ही होगा. और पायलट ये कभी नहीं चाहेंगे. ऐसे में उनका इशारा क्या है ये गहलोत समझ ही सकते हैं.

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT