पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को शिकंजा कसने के लिए नया फार्मूला अपनाया

रायगढ़ में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने नया फार्मूला अपनाया है. प्रतिदिन शाम के वक्त जिले के सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में दल बल के साथ पैदल मार्च करेंगे. जिससे कि कानून- व्यवस्था की दहशत लोगो मे कायम हो सके. सड़कछाप मजनुओं, लैलाओ पर नियंत्रण के साथ कानफोड़ू, तेज रफ्तार बाइकर्स गैंग पर भी कार्यवाही की जा सके साथ ही no parking खड़े वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की जा सके . रायगढ़ से चंद्रकांत टिल्लू शर्मा की रिपो
#cg
#raigad
#police
#Apradh

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in