ट्वीटर पर तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने एक ट्वीट किया. उस ट्वीट को देख AIMIM चीफ असदुद्दीन बुरी तरह नाराज हुए और इसी नाराजगी में पुलिस पर तंज भी कस दिया. दरअसल एक रैनडम शख्स ने पुलिस ने ट्विटर पर पूछा कि हैदराबाद में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए कुछ जिहादी काम कर रहे हैं. क्या आपने ऐसे शांतिदूतों का बैकग्राउंड चेक किया. पुलिस को कुछ फिक्र है या नहीं. इस पर साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से जवाब मिला हां सर हमारे पास खुफिया तंत्र है और हमारी पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. यदि आपको कुछ संदिग्ध लगता है तो हमें जानकारी दें. पुलिस के इस ट्वीट की यस सर से शुरूआत ओवैसी को बेहद नागवार गुजरी. और गुस्से में ओवैसी ने किया ट्वीट जिसमें लिखा कि कमिश्नर सर आप कहते हैं यस सर कृपया बताएं कि कौन सी सॉफ्टवेयर कंपनी में कितने जिहादी काम करते हैं. एक नंबर भी दें. और अगर बता नहीं सकते तो स्पष्ट करें कहना क्या चाहते हैं. क्या आप केवल भक्त या सांसद को जवाब देंगे.