रेत भरे चार डंपर पकड़े

#mpnews
#raisen
#avedh utkhanan
#police
रेत पर पूर्णता रोक लगी होने के कारण रेत का परिवहन पूरी तरह से बंद है, लेकिन फिर भी रेत माफियाओं द्वारा चोरी छुपे रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है.रायसेन जिले के सुल्तानपुर में मुखबिर की सूचना पर खनिज विभाग और सुल्तानपुर पुलिस ने मिली-जुली कार्रवाई करते हुए 4 डंफरो को पकड़ा और थाने में खड़ा किया है.खनिज विभाग के अधिकारियों को चेकिंग के दौरान चारों ही डंफरो में रॉयल्टी नही मिली हैं.वही उक्त डंफरो पर अभी अवैध तरह से रेत का परिवहन करने की कार्यवाही की जा रही है.वही आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में रेत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है .सके बावजूद भी रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का कारोबार करने से नहीं मान रहे हैं . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 87 times, 1 visits today)

You might be interested in