विदिशा में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है.जिसके अंतर्गत विकासखंड कुरवाई में जनपद पंचायत में पोषण सभा का आयोजन किया गया पुरी सभा में पोषण माह के बिषय पर विधायक हरि सिंह ने बच्चों के प्रथम पोषण में मां के दूध को सबसे महत्वपूर्ण बताया एवं बच्चे को 2 वर्ष तक स्तनपान कराने की सलाह दी .और कहा की अच्छा पोषण अस्तित्व, स्वास्थ्य और विकास के लिए आधारशिला है. न्यूजलाइवएमपी mp के लिए कुरवाई से दिपक राय की रिपोर्ट