शक्कर कारखाना में बन रहा सेनेटाइजर

बड़वानी जिले की वर्षो पुरानी सबसे पहले स्थापित हुए शक्कर कारखाना दुर्गा खांडसारी स्थापित किया गया जिससे अब सेनेटाइजर का निर्माण शुरू कर दिया है. जिसका प्रतिदिन लेब में टेस्ट कर क्वालिटी और मानक स्तर पर खरा उतरने के बाद मार्केट में विक्रय के लिए भेजा जाता है , फेक्ट्री में बनाए गए सेनेटाइजर को जिले के सामाजिक संगठनों , पुलिस और स्वस्थ्यकर्मीयो को फ्री में उपलब्ध कराकर सामाजिक दायित्व तो निभाया है साथ ही जो मार्केट रेट 100 रुपए में 100 ML मिल रहा है उसके दाम घटाकर 50 प्रतिशत तक कम कर 100 ML महज 50 रुपए में उपलब्ध करा रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक सेनेटाइजर आसानी से कम कीमत में पहुंच सके . बड़वानी हेमंत गर्ग की रिपोर्ट

(Visited 179 times, 1 visits today)

You might be interested in