साल 2019 खत्म होने वाला है. नए साल का आगाज हो रहा है. नए साल 2020 के शुरुआत के साथ ही बहुत कुछ बदल जाएगा. साल 2020 के आते ही कई फाइनेंशियल बदलाव हो जाएंगे. कई नियमों में बदलाव होंगे. ये बदलाव ऐसे हैं जो आपको प्रभावित करेंगे. साल 2020 में आधार कार्ड, राशन कार्ड , इंश्योरेंस, एटीएम समेत कई चीजों में बदलाव किए. ये नए नियम लागू होते ही इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसलिए इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है. अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो नए साल 2020 में आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा. 31 दिसंबर तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी है . जनवरी 2020 से सोने से जुड़े खरीदारी का नियम बदल जाएगा। सरकार ने नए साल से गहनों की हॉलमार्किंग जरूरी कर दी है. नए नियम लागू होने के बाद ज्वैलर्स के लिए हॉलमार्किंग जरूरी होगी.1 जनवरी 2020 से ग्राहक को बैंकों से एनईएफटी के माध्यम से किए जाने वाले लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा .