फैशन का है ये जलवा…, सजना है मुझे सजना के लिए…, आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं…, जैसे गानों पर रैंपवॉक करते किड्स, टीन्स और यंग मॉडल्स का उत्साह देखते ही बना। इंदौर में राज्य स्तरीय फैशन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा मे श्रीमती, मिस, मिस्टर, प्रिंसेस और प्रिंस “एमपी 2019” नाम दिया गया था। जिसमे इन तमाम कैटिगिरी के आधार पर विजेता चुनें गए। जिसमे बडवाह नगर की दिव्या पिता विशाल सेठाना ने मिस एमपी 2019 का पुरस्कार जीतकर नगर को गोरान्वित किया। उसे माता-पिता सहित रिश्तेदारों और परिचितों ने बधाई प्रेषित की। खण्डवा रोड स्थित एक निजी कालेज में हुए इस इवेंट में ऐसे लोगो ने भाग लिया, जिनकी ख्वाहिश फैशन वर्ल्ड में आने की तो है, लेकिन ग्लैमर से भरी इस खुबसुरत दुनिया के प्रति उनके मन में कई भ्रांतिया है, उन्हें सही जानकारी नही है ऐसे ही लोगो को मंच देने के लिए यह स्पर्धा आयोजित हुई। मिसेस इण्डिया क्वीन ऑफ़ सीजन 2018 की संचालक शिल्पा बागरेचा द्वारा आयोजित किए गए इस शो से पहले ऑडिशन लिया गया था।