सरदार सरोवर बांध के बेक वाटर के चलते नर्मदा का जल स्तर लागातार बढ़ रहा है कई गावं डूब चुके और कई गांव टापू में तब्दील हो गए ऐसे में बाड़ प्रभवितो के मदद के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत पैरालीगल वॉलिंटियर्स बाढ प्रभवितो की मदद के लिए आगे आए .बाढ प्रभवित
क्षेत्र ग्राम जांगरवा पहुच कर बाढ प्रभावितो की समस्या को जानने की कोशिश की और कानूनी एवं निशुल्क सेवा के लिए सलाह दी. बाढ़ प्रभावित लक्षमण के मकान खाली करने के डर से मौत हो जाने पर उनके परिवार वालो से मिलकर कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूक किया .